Posted inBooks Fiction Hindi Books
एक चादर मैली सी
राजेंद्र यादव की कलम से निकली "एक चादर मैली सी" वह किताब है जो आपके मन में गहरे तक उतर जाती है। पहली बार पढ़ते समय लगता है कि यह तो एक साधारण स्त्री की कहानी है, लेकिन जैसे-जैसे पन्ने पलटते जाते हैं, समझ आता है कि यह सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि हमारे समाज का आइना है।






